Delhi: पुलिस की मिलीभगत से करावल नगर रोड पर ढाबों व रेस्टोरेंटों में मालिकों द्वारा लोगों को बिठाकर सरेआम पिलाई जा रही शराब
Crime Desk | The saara Times News
खजुरी ख़ास थाने के अंतर्गत बीट नंबर 9 के अंतर्गत करावल नगर रोड पर बने ढाबों व रेस्टोरेंटों में मालिकों द्वारा लोगों को बिठाकर सरेआम शराब पिलाई जा रही है। तस्वीरो में आप देख सकते है किस तरह लोग नॉनवेज खाते हुए शराब का लुत्फ़ उठा रहे है। करावल नगर रोड पर बने दो दुकानों जिनका नाम स्मार्ट चिकन पॉइंट है इनके मालिक संतराम मंतराम है और दूसरी दूकान नाइस चिकन कार्नर है दोनों ही दुकानों में बिना किसी खौफ और बिना लाइसेंस के लोगो को बिठाकर शराब पिलाई जा रही है।
शराब पीकर लोग सड़को पर हुरदंग करते है
यहाँ से गुजरने वाले लोगो को समस्याओ का सामना करना पड़ता है। शराब पीकर लोग सड़को पर हुरदंग करते है जिससे महिलाओं का यहाँ से निकलना दुस्वार है। आरोप है कि पुलिस को सब कुछ पता होने के बावजूद कुछ नहीं हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में भारी रोष है।
बीट नंबर 9 के बीट अफसर प्रताप और थाना प्रभारी को सब कुछ पता होने के बाउजूद भी कार्यवाही नहीं
खजुरी ख़ास थाने के अंतर्गत बीट नंबर 9 के बीट अफसर प्रताप और थाना प्रभारी को सब कुछ पता होने के बाउजूद भी वह किसी तरह की कार्यवाही नहीं करते। इस मामले को संज्ञान में लेके जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाए और इन दुकानों को बंद कराया जाए ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सके