Home » Travel » ग्रेटर नोएडा के इस रूट पर जाम से मिलेगी मुक्ति, बनेगा 2300 मीटर लंबा बाईपास, जानें- पूरी डिटेल

ग्रेटर नोएडा के इस रूट पर जाम से मिलेगी मुक्ति, बनेगा 2300 मीटर लंबा बाईपास, जानें- पूरी डिटेल

ग्रेटर नोएडा

Greater Noida Bypass News: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है. अब उन्हें सड़क पर लंबे जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. दरअसल, ग्रेटर नोएडा के तिलपता में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास का निर्माण किया जाएगा. लगभग 2300 मीटर लंबा बाईपास रोड 130 मीटर रोड से शुरू होगा जो खोदना कलां से दादरी बाईपास से होते हुए रूपबास गांव से पास से जुड़ेगा. इसके सर्वे का काम पूरा हो चुका है. इसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जमीन खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

लोगों को जाम काफी हद तक मिलेगा छुटकारा
इस 2300 मीटर लंबे बाईपास का निर्माण हो जाने के बाद जीटी रोड, दादरी नगर, लाल कुआं और आसपास के क्षेत्रों से संपर्क और बेहतर हो जाएगा. लोगों को काफी हद तक जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा. बता दें कि गांव तिलपता, दादरी-सूरजपुर और छलेरा के वाहन चालकों को अक्सर लंबे जाम से जूझना पड़ता है.

तिलपता इलाके में अंतरराष्ट्रीय कंटेनर डिपो है, जिसकी वजह से इस रोड से भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहा है. बारिश के समय तो परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है. सुबह से लेकर रात तक भारी ट्रैफिक रहता है. इसकी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कार्य योजना बनाई गई है. सीईओ की तरफ से इस संबंध में दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं.

बाईपास की लंबाई 2300 मीटर और चौड़ाई 60 मीटर होगी
बता दें कि बाईपास तिलपता गोलचक्कर के पास 130 मीटर रोड से शुरू होगा जो खोदना कलां, श्यौराजपुर और कैलाशपुर गांव से होते हुए दादरी में पहले से बने बाईपास रोड से रूपबास गांव के पास से होकर जुड़ेगा. इसी बाईपास की लंबाई 2300 मीटर और चौड़ाई 60 मीटर होगी.

तिलपता में पहले से बने अंतरराष्ट्रीय कंटेनर डिपो के पास स्पीड शक्ति कार्गो टर्मिनल भी बनाया जाना है. जिसको बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है और इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है. ऐसे में ट्रैफिक दबाव इस मार्ग पर और बढ़ जाएगा जिसको देखते हुए बाईपास के निर्माण की आवश्यकता ज्यादा हो गई थी. ताकि लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket