Ananya Pandey New Rumored Beau: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर आदित्य रॉय कपूर को लेकर खबरें आई थीं कि उन्होंने ब्रेकअप कर लिया है. अब लगता है कि ब्रेकअप के बाद अनन्या अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं और उन्हें अपना नया पार्टनर मिल गया है. हाल ही में एक्ट्रेस को AW लेटर वाला पेंडेंट पहने देखा गया था. अब A से तो अनन्या पांडे का नाम आता है, लेकिन W किसके लिए है, इसका खुलासा हो गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो अनन्या पांडे वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं. उन्हें पिछले महीने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एक साथ देखा गया था. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर वॉकर ब्लैंको कौन हैं, कहां से हैं और क्या काम करते हैं.
कौन हैं वॉकर ब्लैंको?
रिपोर्ट की मानें तो वॉकर ब्लैंको अमेरिका से हैं. वह शिकागो के इलिनोइस से हैं. उनके फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक वे मियामी, फ्लोरिडा में काफी वक्त गुजार चुके हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा फ्लोरिडा के ही वेस्टमिंस्टर क्रिश्चियन स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाया.
वंतारा में काम करते हैं अनन्या के रूमर्ड बॉयफ्रेंड
वॉकर ब्लैंको अब जामनगर के वंतारा में अंबानी के साथ काम करते हैं. हालांकि वे भारत में रहते हैं या नहीं इसकी कोई जानकारी मौजूद नहीं है. ब्लैंको के सोशल मीडिया को देखकर लगता है कि वे एक एनिमल लवर हैं. उन्होंने सांप, तोते और मगरमच्छ जैसे जानवरों के साथ पोज देते हुए फोटोज शेयर की हुई हैं.
2017 में किसी और को कर रहे थे डेट
जहां अनन्या पांडे आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. तो वहीं वॉकर ब्लैंको की जिंदगी में भी एक लड़की रह चुकी हैं. उनके फेसबुक पेज पर एक पोस्ट से लगता है कि साल 2017 में वे सिल्विया गुसो नाम की किसी लड़की को डेट कर रहे थे.