Home » Entertainment » Anushka Sharma ने पहली बार दिखाई बेटे Akaay की झलक, ये काम करते दिखे एक्ट्रेस के लाडले

Anushka Sharma ने पहली बार दिखाई बेटे Akaay की झलक, ये काम करते दिखे एक्ट्रेस के लाडले

Anushka Sharma

Anushka Sharma Shared First Glimpse Of Son: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. वे ना तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और ना पैप्स को उनकी फोटोज क्लिक करने की इजाजत देते हैं. जहां पहले उन्होंने अपनी बेटी वामिका को कैमरे से दूर रखा तो वहीं फैंस अब तक उनके बेटे अकाय का चेहरा भी नहीं देख पाए हैं. इस बीच अनुष्का शर्मा ने अपने लाडले की पहली झलक दिखा दी है.

अनुष्का शर्मा ने जन्म के 6 महीने बाद बेटे अकाय की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें कलरफुल पॉप्सिकल्स से भरा एक कटोरा रखा दिखाई दे रहा है. एक दूसरे कटोरे में कुछ खीरे और गाजर रखे नजर आ रहे हैं. इसी के पीछे अनुष्का और विराट के लाडले अकाय के नन्हें हाथ दिखाई दे रहे हैं.

Anushka Sharma ने पहली बार दिखाई बेटे Akaay की झलक, ये  काम करते दिखे एक्ट्रेस के लाडले

ये करते दिखे अनुष्का के लाडले
ये हाथ कलरफुल पॉप्सिकल्स से भरे कटोरे की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं. उनके हाथ पर कुछ लगा हुआ भी है. इससे तो यही लगता है कि अकाय इस कटोरी को हासिल करने की कोशिश कर रहे थे तभी अनुष्का ने उस पल को कैमरे में कैद कर लिया और फैंस के साथ शेयर भी कर दिया.

फरवरी में दूसरी बार पेरेंट्स बने अनुष्का-विराट
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इसी साल फरवरी में दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. कपल ने एक कोलाब पोस्ट करते हुए लिखा था- ‘ढेर सारी खुशियों और प्यार से भरे दिलों के साथ, हमें सभी को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है! हम अपनी लाइफ के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि प्लीज इस समय हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें.’

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket