Home » Sports » Aman Sehrawat: कांस्य पदक जितने पर सचिन तेंदुलकर ने किया अमन सहरावत को सलाम, कहा- ‘हर भारतीय आज…’

Aman Sehrawat: कांस्य पदक जितने पर सचिन तेंदुलकर ने किया अमन सहरावत को सलाम, कहा- ‘हर भारतीय आज…’

Aman Sehrawat

Sachin Tendulkar Reaction on Aman Sehrawat Bronze Medal: भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने ओलंपिक 2024 की कुश्ती इवेंट में पहला पदक जीता है. महज 21 साल की उम्र में यह बेमिसाल सफलता हासिल करने वाले अमन को देशभर से बधाई मिल रही है. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी अमन को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए ट्विटर पर एक भावुक संदेश शेयर किया.

सचिन तेंदुलकर का भावुक संदेश
सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा- “अमन सहरावत को भारत के सबसे युवा ओलंपिक पदक विजेता बनने पर बधाई. इस जीत से न सिर्फ आपने, बल्कि पूरे भारतीय कुश्ती दल ने गर्व महसूस किया है. हर भारतीय आज आपकी इस उपलब्धि पर गर्वित है. आपके माता-पिता, जो स्वर्ग से आपको देख रहे होंगे, आज आप पर बहुत गर्व महसूस कर रहे होंगे.”

 

अमन सहरावत की जीत की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. विभिन्न खेल हस्तियों और आम जनता ने अमन को उनकी सफलता पर बधाई दी है. यह जीत न केवल अमन के करियर के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि देश की युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा है.

ब्रॉन्ज मेडल मैच से पहले नहीं सोए थे अमन सहरावत
अमन सहरावत ने बताया कि सेमीफाइनल में हारने के बाद उनका वजन बढ़ गया था और उन्हें तय समय में वजन कम करना था. उन्होंने बताया- “हमने वजन कम करने के लिए बहुत मेहनत की. मुकाबला खत्म होने के बाद मैंने दो घंटे प्रैक्टिस की. फिर रात एक बजे जिम गए. तीन बजे तक थोड़ा काम हुआ, लेकिन मैंने बिल्कुल नींद नहीं ली. मेन टारगेट वजन कम करना था.”

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket