Home » Crime » Delhi: थाना भजनपुरा पुलिस के संरक्षण में चल रहा है भजनपुरा क्षेत्र में नशीले मादक पदार्थ का काला कारोबार

Delhi: थाना भजनपुरा पुलिस के संरक्षण में चल रहा है भजनपुरा क्षेत्र में नशीले मादक पदार्थ का काला कारोबार

थाना भजनपुरा पुलिस

Delhi: थाना भजनपुरा पुलिस के संरक्षण में चल रहा है भजनपुरा क्षेत्र में नशीले मादक पदार्थ का काला कारोबार

उत्तर पूर्व दिल्ली थाना भजनपुरा क्षेत्र मे नशे का कारोबार दिनप्रतिदिन पनप रहा है। विशेष सूत्रों द्वारा पता चला है कि बबलू गुर्जर नामक व्यक्ति
उस्मानपुर पांचवा पुस्ता नियर गोंडा रोड डिस्पेंसरी के सामने थाना भजनपुरा के अंतर्गत अपने गुर्गों द्वारा नशीले मादक पदार्थ जैसे हरियाणा की जहरीली
शराब का खुलेआम बिना किसी डर के बेखौफ होकर इस गैरकानूनी अवैध काले कारोबार को चला रहा है, इस नशीले मादक पदार्थों के विक्रेताओं की वजह से गली में देर रात्रि तक नशेडियों का जमवाड़ा लगा रहता है।

महिलाओं व बच्चों युवतियों को कॉलोनी में आने-जाने में डर सताता रहता

इन अराजक तत्वों की वजह से महिलाओं व बच्चों युवतियों को कॉलोनी में आने-जाने में डर सताता रहता है, इन नशेड़ियों की वजह से करावल नगर में आए दिन वारदातें देखने को मिलती है इसके बावजूद आखिरकार पुलिस प्रशासन इन लोगो पर नकेल कसने में क्यो नाकाम हो रहा है, भजनपुरा क्षेत्र वासियों की तरफ से कई बार उत्तर पूर्वी दिल्ली के उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई है उसके बावजूद नशीला मादक पदार्थ के व्यापारी खुलेआम नशीला मादक पदार्थ बेच रहे हैं। बताया यह भी जाता है इसमें कुछ पत्रकारों और एनजीओ की भी मिलीभगत है। अब देखना यह है कि इस खबर के बाद स्थानीय प्रशासन एवं उच्च अधिकारी इस अवैध काम करने वालों पर क्‍या संज्ञान लेते है।

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket