Kanguva Trailer Release Date: स्टूडियो ग्रीन प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘कंगुवा’ इस साल की बड़ी फिल्मों में एक है जिसके पोस्टर्स ने लोगों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. शिवा के निर्देशन में बनी ‘कंगुवा’ का मच अवेटेड ट्रेलर 12 अगस्त को रिलीज किया जाएगा और इसकी जानकारी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर दी है. ट्रेलर को देखकर फैंस का इंतजार और भी बेसब्री से बढ़ जाएगा.
‘कंगुवा’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर शेयर किया है और इसके साथ ही फिल्म के मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज की तारीख की बताई है. साथ ही फिल्म से जुड़ी और बातें चलिए बताते हैं.
‘कंगुवा’ का ट्रेलक किस तारीख को होगा रिलीज?
स्टूडियो ग्रीन्स ने एक नया पोस्ट शेयर किया है जिसमें सूर्या तलवार लेकर एक्शन की मुद्रा में बैठे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इंतजार हुआ खत्म, जीत का समय करीब आ रहा है. एक अनोखे जश्न के लिए तैयार हो जाइए. द ग्रैंड ‘कंगुवा ट्रेलर’ इस 12 अगस्त से आपका होने के लिए तैयार है.’
टकंगुवा’ इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है. 350 करोड़ से ज़्यादा के अनुमानित बजट के साथ यह ‘पुष्पा’, ‘सिंघम’ और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है. फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है. मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है.
मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है. फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है. इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके. फिल्म को 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज करने की तैयारी है.