Sector 36 Release Date: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को लेकर चर्चा में हैं. 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी ये क्राइम-थ्रिलर फिल्म दर्शकों का पॉजीटिव फीडबैक मिला. अब एक्टर अपनी अगली क्राइम-थिलर के साथ ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
दरअसल विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल जल्द ही एक साथ फिल्म ‘सेक्टर 36’ में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट काफी पहले हो गई थी और आज इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है. ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की फिल्म ‘सेक्टर 36’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और लिखा है- ‘गायब होने, घातक पीछा करने और गहरे सच की व्याख्या की गई. सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस रोंगटे खड़े कर देने वाली क्राइम-थ्रिलर में इनक्रेडिबल विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल अभिनय करते हैं. 13 सितंबर को ‘सेक्टर 36′ आ रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.’
क्या है ‘सेक्टर 36’ की कहानी?
आदित्य निंबालकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सेक्टर 36’ एक स्थानीय झुग्गी बस्ती से कई बच्चों के लापता होने की कहानी है. ये फिल्म एक लोकर पुलिस अधिकारी को घटनाओं के एक चौंकाने वाली सीरीज में एक परेशान करने वाली सच्चाई का पता लगाना पड़ता है. जांच के दौरान पुलिस अधिकारी का सामना एक चालाक सीरियल किलर से होता है.
‘सेक्टर 36’ को दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. आदित्य निंबालकर के डायरेक्शन में बनी ये उनकी पहली फिल्म होगी.
विक्रांत मैसी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर विक्रांत मैसी हाल ही में तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में नजर आए थे. ‘सेक्टर 36’ के अलावा उनके पास फिल्म द साबरमती रिपोर्ट भी पाइपलाइन में है.