Home » delhi » Delhi Fire: दिल्ली के असोला एनक्लेव की चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, 14 घायल

Delhi Fire: दिल्ली के असोला एनक्लेव की चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, 14 घायल

Delhi Fire

Delhi Fire News: दक्षिण दिल्ली के असोला एनक्लेव स्थित जगबीर कॉलोनी में आज सुबह उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. पार्किंग में लगी आग देखते ही देखते पूरी तरह से फैल गई. बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर रह रहे लगभग दो दर्जन लोग उसमें फंस गए.

इस घटना की सूचना तत्काल लोगों ने दिल्ली फायर विभाग को दी. सूचना के आधार पर टेंडर की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. दिल्ली फायर सेवा के दमकल कर्मियों ने वहां फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

आग की इस घटना में बच्चों और महिलाओं समेत कुल 14 लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. घायलों में एक बच्चे और बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि बाकी लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. वहीं, इस हादसे में आधा दर्जन मोटरसाइकिल और स्कूटी भी जल गई है.

बाल बाल बची लोगों की जान 

घायल धनेश्वरी देवी और पांचवी मंजिल पर रहने वाले सतीश कुमार राणा ने बताया कि बिल्डिंग मे आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी. आग लगने के बाद इस मकान में रहने वाले लोग ऊपर की ओर भागे. ताकि खुद की जान बचा सकें. इस बीच मकान में फंसे लोगों घबराकर बचाओ-बचाओ की शोर मचाने लगे. किसी तरह दिल्ली पुलिस और फायर कर्मचारियों के मदद आग में झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.

शार्ट-सर्किट से लगी आग 

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 11 अगस्त को सुबह 4:30 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस को कॉल आया कि घर में आग लग गई है. सूचना मिलते ही स्थानीय चौकी और थाने से SHO अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि गली नंबर दो, जगबीर कॉलोनी, असोला स्थित एक चार मंजिला इमारत आग की लपटों से घिरी हुई है.

हादसे की जानकारी मिलते ही फायर की भी एक-एक कर तीप गाडियां मौके पर पहुंच  गईं. आग शॉट सर्किट की वजह से ग्राउंड फ्लोर पर लगे मीटर बोर्ड में लगी. पार्किंग में ही स्कूटी बाइक खड़ी थी, जो आग की चपेट में आ गई. मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने समय पर आग को बुझा कर ऊपर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

घटना के समय इमारत में रहने वाले 6 महिलाएं, 4 बच्चे, 4 पुरुष सहित 14 लोग झुलस गए, जिन्हें एम्स ट्रॉमा और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket