Home » Crime » Kolkata Doctor Rape Murder Case: कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश- डॉक्टर रेप-मर्डर केस की CBI करेगी जांच

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश- डॉक्टर रेप-मर्डर केस की CBI करेगी जांच

Kolkata Doctor Rape Murder Case

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश- डॉक्टर रेप-मर्डर केस की CBI करेगी जांच

कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान उच्च न्यायालय ने इस केस की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज, सभी बयान कल सुबह 10 बजे तक सौंपे जाएंगे. बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस के बाद जहां देशभर में चिकित्सकों में आक्रोश है तो वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर महिला सुरक्षा जैसे मामलों में पुलिसिया चूक को लेकर सवाल उठने लगे है.

दुष्कर्म और हत्या के इस केस में कई खुलासे हुए हैं

दुष्कर्म और हत्या के इस केस में कई खुलासे हुए हैं. वहीं, कोलकाता में रेप और मर्डर का शिकार हुई लेडी डॉक्टर के परिजनों को पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी है.आरोपी भी गिरफ्त में है वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी अपराधी संजय रॉय शराब पीते हुए अश्लील फिल्में देखने का आदी था. वारदात वाली रात वो अस्पताल के अंदर कई बार आया गया था. आरोपी से पूछताछ, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई सनसनीखेज बातें सामने आई हैं. पुलिस पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के जरिए इस पूरे मामले की टाइमलाइन सामने आई है, साथ ही यह भी कि अब तक जांच किस नतीजे पर पहुंची है.

 

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket