Home » राजनीति » Arvind Kejriwal Birthday: जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन आज, आतिशी ने लिखा- ‘तानाशाही से लड़ते हुए…’

Arvind Kejriwal Birthday: जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन आज, आतिशी ने लिखा- ‘तानाशाही से लड़ते हुए…’

Arvind Kejriwal Birthday

Delhi CM Arvind Kejriwal Birthday News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है. इस मौके पर आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सीएम केजरीवाल को शुभकामनाएं दी हैं. आतिशी ने लिखा कि आज आधुनिक भारत के क्रांतिवीर अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है, जिसनें अपने गवर्नेंस मॉडल से दिल्ली की दशा-दिशा बदल दी. अपनी ईमानदारी की राजनीति से दिल्ली के लोगों को नई उम्मीद दी.

आतिशी ने आगे लिखा, “तानाशाही से लड़ते हुए लाखों लोगों के भविष्य को संवारने वाले अरविंद केजरीवाल आज झूठे केस में जेल में बंद हैं. लेकिन, सच्चाई की जीत होगी, दिल्लीवालों के चहेते मुख्यमंत्री बाहर आएंगे.”

‘तानाशाह के सामने घुटने टेकने के बजाय जेल जाना चुना’
वहीं दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “देश में चल रही तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे परम प्रिय मित्र और राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हमें गर्व है कि हम एक ऐसे देशभक्त और क्रांतिकारी नेता के सिपाही हैं, जिसने तानाशाह के सामने घुटने टेकने के बजाय जेल जाना चुना. अरविंद केजरीवाल के रूप में आज देश का लोकतंत्र जेल में कैद है.”

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च 2024 को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 10 मई को अरविंद केजरीवाल को बेल दी गई. 2 जून को उन्होंने वापस तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था. अभी फिलहाल अरविंद केजरीवाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही बंद हैं. वहीं उनके जन्मदिन पर पार्टी नेताओं की तरफ से उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बधाई दी जा रही है.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket