Home » Entertainment » National Film Awards 2024: ऋषभ शेट्टी बने बेस्ट एक्टर, ‘गुलमोहर’ बनी बेस्ट हिंदी फिल्म, नेशनल अवॉर्ड में साउथ का जलवा

National Film Awards 2024: ऋषभ शेट्टी बने बेस्ट एक्टर, ‘गुलमोहर’ बनी बेस्ट हिंदी फिल्म, नेशनल अवॉर्ड में साउथ का जलवा

National Film Awards 2024

National Film Awards 2024 Live: बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के लिए मिला अवॉर्ड, तो नीना गुप्ता ने शेयर की खुशी

सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए नीना गुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस इन अ सपोर्टिंग रोल के लिए अवॉर्ड मिला है. एक्ट्रेस ने इसकी खुशी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. नीना ने मुस्कुराते हुए फोटो लगाकर अपनी खुशी जाहिर की है.

National Film Awards 2024 Live: KGF स्टार यश ने दी ‘कांतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी को बधाई

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ का जलवा रहा. फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा, फिल्म के एक्टर ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया है. ऐसे में कन्नड़ सिनेमा के बड़े स्टार यश ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.

यश ने ट्वीट कर लिखा है, ”सभी नेशनल अवॉर्ड विनर्स को बधाई. ऋषभ शेट्टी, विजय, प्रशांत नील और होंबले फिल्म से जुड़ी टीम को कांतारा और केजीएफ को मिली पहचान के लिए धन्यवाद. और भी आगे जाने के लिए शुभकामनाएं. ये वास्तव में राष्ट्रीय स्तर पर कन्नड़ सिनेमा के लिए सबसे बढ़िया पलों में से है.”

 

विशाल भारद्वाज ने जीता बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड

विशाल भारद्वाज ने शॉर्ट फिल्म फुरसत के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है. उन्होंने जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा-मुझे अपना 9वां नेशनल अवॉर्ड पाकर बेहद खुशी हो रही है. यह हमारे देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है. यह एकमात्र ऐसा पुरस्कार है जो वास्तव में मायने रखता है और इसे जीतना मेरे काम की सबसे बड़ी मान्यता है! इसके लिए जूरी का धन्यवाद। अब मुझे डबल डिजिट के लिए प्रयास करना होगा.

 

गुलमोहर की जीत पर शर्मिला टैगोर हुईं खुश

शर्मिला टैगोर ने कहा- ये ख़बर सुनने के बाद मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. मैं बहुत खुश हूं. राहुल एक बहुत ही कमाल के डायरेक्टर हैं, ये उनकी पहली फिल्म है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और अपने लिए भी बहुत खुश हूं. मेरे लिये ये आज की सबसे बढ़िया ख़बर है. फिल्म की टीम से मैं अब भी टच में हूं. हमने दिल्ली में फ़िल्म की शूटिंग की थी और सभी ने शूटिंग के दौरान एक-दूसरे का बहुत ख्याल रखा था.

गुलमोहर ने जीता बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड

बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मनोज वाजपेयी की गुलमोहर को मिला है. बेस्ट पॉपुलर फिल्म कांतारा और बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मलयालम फिल्म अट्टम को मिला है.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket