Delhi Latest News: हमेशा से लोग यह सुनते आए हैं कि माता-पिता अपने संतान को पहचानने में कभी भूल नहीं कर सकते. न ही उसे कभी भुला पाते हैं, लेकिन दिल्ली विजय विहार से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें यूपी संभल पुलिस द्वारा माता-पिता को एक लड़की का लाश दिखाने के बाद वह अपनी बेटी को मरा हुआ मान चुके थे. पर दिल्ली पुलिस को तसल्ली नहीं हुई. उसने जांच को बंद करने के बदले अपने स्तर पर उसे जारी रखा.
इस मुहिम में दिल्ली पुलिस को सफलता मिली और उसने 25 दिन बाद उसी लड़की को हरियाणा के पंचकुला से ढूंढ निकाला, जिसे माता-पिता मरा मान चुके थे.
18 जुलाई को अचानक लापता को गई थी लड़की
दरअसल, दिल्ली के विजय विहार इलाके से कुछ दिनों पहले 16 की साल की लड़की अचानक लापता हो गई थी. रोहिणी डिस्ट्रिक्ट डीसीपी डॉ. बांदा गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 18 जुलाई 2024 को विजय विहार इलाके में के रहने वाले एक शख्स ने नाबालिग के बेटी के लापता होने की शिकायत की दर्ज कराई थी. दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी.
दिल्ली पुलिस ने लड़की के रिश्तेदारों, दोस्तों, परिवार के सदस्यों और संदिग्धों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इस बीच नौ अगस्त को राजपुरा थाना संभल पुलिस ने विजय विहार थाने को एक लड़की की लाश मिलने की सूचना दी थी. संभल पुलिस ने जिस लाश की फोटो मुहैया कराई थी, उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे.
इसके बाद 10 अगस्त को विजय विहार थाने की एक टीम पीड़ित परिजनों के साथ संभल जिले के राजपुरा थाने पहुंची. राजपुरा थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस को एक लड़की की लाश की फोटो दिखाई. फोटो के आधार पर पीड़ित परिजन ने इसकी पहचान अपनी बेटी के तौर पर की है. संभल पुलिस को ये लाश 27 जुलाई को मिली थी, जिसे लावारिस समझ उसका अंतिम संस्कार पुलिस ने कर दिया था.
पुलिस ने संदेह होने पर जारी रखी जांच
इसके बाद भी दिल्ली पुलिस ने कहा कि संभल पुलिस ने जो पीड़ित लड़की का विवरण दिया था, वो लावारिस लाश से मेल नहीं खा रहा था. इस आधार पर दिल्ली पुलिस ने वैज्ञानिक सबूत इकट्ठा करने का फैसला लिया. पुलिस ने टेक्नीकल सर्विलांस और लोकल इंटेलीजेंस की इस मामले की जांच में मदद ली.
इसके बाद दिल्ली पुलिस को लापता लड़की के बारे में 12 अगस्त को पंचकुला में होने का पता चला. दिल्ली पुलिस ने फौरन एक टीम भेजी गई और लापता लड़की को ट्रेस कर लिया. जांच पूरी करने के बाद पुलिस ने लड़को को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया.