Home » Crime » दिल्ली के थाना वेलकम चौकी क्षेत्र बीट नम्बर 7 में एक ओयो होटल की आड़ में देह व्यापार होने का मामला सामने आया

दिल्ली के थाना वेलकम चौकी क्षेत्र बीट नम्बर 7 में एक ओयो होटल की आड़ में देह व्यापार होने का मामला सामने आया

दिल्ली के थाना वेलकम चौकी क्षेत्र बीट नम्बर 7 में एक ओयो होटल की आड़ में देह व्यापार होने का मामला सामने आया

दिल्ली के थाना वेलकम चौकी क्षेत्र बीट नम्बर 7 में एक ओयो होटल की आड़ में देह व्यापार होने का मामला सामने आया

दिल्ली के थाना वेलकम चौकी क्षेत्र में एक ओयो होटल की आड़ में देह व्यापार होने का मामला सामने आया है। होटल के अंदर देह व्यापार की डील होने के की खबर के बाद हमारी टीम ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमे ये बात सच साबित हुई। दिल्ली के मौजपुर मेट्रो स्टेशन के गेट न 5 के ठीक सामने बीट नम्बर 7 में अहिल रेजीडेंसी नामक एक ओयो होटल है जिसमे बिना खौफ के धड़ल्ले से देह व्यापार का काम चल रहा है। आपको बता दे की वेलकम थाना चौकी इस होटल के ठीक सामने है। उसके वावजूद भी बिना किसी खौफ के यहाँ देह व्यापार का काम चल रहा है। पुलिस की मिलीभगत के बिना इस तरह का काम होना संभव नहीं लगता। ये बात भी हज़म नहीं होती महज़ कुछ कदमो की दुरी पे चौकी है फिर भी पुलिस को इसकी खबर नहीं। आखिर ऐसे कोनसी ताकत है जो ये लोग इतने बेखौफ होकर ये काम कर रहे।

हमारे ख़ुफ़िया कैमरे में साड़ी बातचीत कैद हो गई जिसमे आप सुन सकते कैसे 1500 2000 में डील हो रही है। ऐसे अनेको विचलित करने वाले दृश्य है जो हम आपको नहीं दिखा सकते। इस होटल के बाबत पहले भी चौकी इंचार्ज और एसएचओ को शिकायत की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी आज भी धड़ल्ले से ये लोग अपना धंधा चला रहे है। अब देखना ये होगा की इस खबर के बाद पुलिस इस पर क्या एक्शन लेती है।

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket