Kalki 2898 AD On Netflix: प्रभास स्टारर साई-फाई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों को काफी पसंद भी आई और रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी.
जो लोग ‘कल्कि 2898 एडी’ को पर्दे पर नहीं देख पाए, वे लंबे समय से फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और आज उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है.
कितने बजे स्ट्रीम होगी ‘कल्कि 2898 एडी’? (Kalki 2898 AD On Netflix)
‘कल्कि 2898 एडी’ आज रात से ही ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ रुपए में खरीदे थे. अब ‘कल्कि 2898 एडी’ 22 अगस्त की आधी रात (12 बजे) से स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
तमिल-तेलुगु में यहां होगी रिलीज
जहां नेटफ्लिक्स ने ‘कल्कि 2898 एडी’ के हिंदी वर्जन के राइट्स खरीदे थे, तो वहीं अमेजन प्राइम वीडियो ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ वर्जन के लिए 200 करोड़ रुपए दिए थे. ऐसे में ‘कल्कि 2898 एडी’ अमेजन प्राइम पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओमं में रिलीज के लिए भी तैयार है. फिल्म आज रात 12 बजे से ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
‘कल्कि 2898 एडी’ का कलेक्शन
‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया. जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 645.8 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1041.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में कामयाब रही.
‘कल्कि 2898 एडी’ की स्टार कास्ट
प्रभास स्टारर हिंदू माइथोलॉजी पर बनी साई-फाई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिशा पाटनी, विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान का भी फिल्म में खास रोल है.