KL Rahul Announcement: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल एक रहस्यमयी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल उन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट की है, जिसके बाद उनकी रिटायरमेंट के कयास लगाए जाने लगे हैं. याद दिला दें कि राहुल, इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखे थे जहां वो 2 पारियों में मात्र 31 रन बना पाए थे.
केएल राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा, “मैं जल्द एक घोषणा करने वाला हूं. मेरे साथ बने रहिए.” बस इस स्टोरी के सामने आते ही लोग अलग-अलग तरह के दावे करने लगे हैं. इस बीच एक स्टेटमेंट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि राहुल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. वहीं कुछ लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वो IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में आने की खबर सुनाने वाले हैं.
राहुल इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं और काफी लोगों का मानना है कि राहुल बहुत जल्द यह घोषणा भी कर सकते हैं कि उनके घर एक नन्हें मेहमान की एंट्री होने वाली है. मगर अभी तक यह साफ नहीं है कि आखिर केएल राहुल किस संबंध में क्या घोषणा करने वाले हैं?
Instargram Stroy of KL Rahul
-He might comeback to RCB💗 pic.twitter.com/cfDxAXUljV
— Aditya 🍉 (@Aditya_Kohli_18) August 22, 2024
क्या रिटायर हो रहे हैं केएल राहुल?
केएल राहुल को लेकर एक स्टेटमेंट सामने आया है, जो संभवतः फेक प्रतीत हो रहा है. इस स्टेटमेंट में लिखा है कि केएल राहुल ने बहुत सोच विचार के बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा लेने का निर्णय किया है. इसमें यह भी लिखा गया है कि उन्हें अपने देश के लिए खेलने पर हर बार गर्व महसूस हुआ, लेकिन वो अब अपने जीवन के अगले पड़ाव पर जाने के लिए तैयार हैं. एबीपी इस स्टेटमेंट की कोई पुष्टि नहीं करता है क्योंकि भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने खुद इस विषय पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है.
Is it true😮
Kl Rahul retiring from international cricket 😨😯 pic.twitter.com/sdWRChcdeo— SatyaSanatan 🇮🇳🇮🇳 🕉️🕉️ (@SatyaSanatannnn) August 22, 2024