Home » Entertainment » Neha Kakkar ने पति संग प्राइवेट वीडियो कर दिया शेयर, सोशल मीडिया पर आ गया भूचाल!

Neha Kakkar ने पति संग प्राइवेट वीडियो कर दिया शेयर, सोशल मीडिया पर आ गया भूचाल!

Neha Kakkar

Neha Kakkar share Pivate Video: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. यहां वो अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ वीडियो शेयर करती हैं. इन वीडियो और तस्वीरों में नेहा के साथ रोहनप्रीत की कैमिस्ट्री देखने लायक होती है. इस बार नेहा ने जो वीडियो शेयर किया है इसमें वो अपने पति के साथ रोमांटिक होती दिख रही हैं.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एक परफेक्ट कपल जैसे दिखते हैं. दोनों एक-दूसरे पर प्यार जताने में बिल्कुल हिचकिचाते नहीं हैं. लेकिन ये जो वीडियो सामने आया है इसपर यूजर्स ने कुछ बातें कह दी हैं. इस प्राइवेट वीडियो पर कौन क्या बोल रहा है चलिए बताते हैं.

नेहा कक्कड़ ने शेयर किया प्राइवेट वीडियो

नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वो किसी क्रूज पर हैं और रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं. नेहा रोहनप्रीत की गोद में सिर रखकर लेटी हैं और रोहनप्रीत शैंपेन पी रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में नेहा ने लिखा, ‘मेरा सेफ प्लेस.’ इसके साथ नेहा ने रोहनप्रीत को टैग भी किया है.

 

इस वीडियो के कमेंट में रोहनप्रीत ने लिखा है, ‘हमेशा तेरे नाल खड़ा हूं.’ इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. इस वीडियो पर ज्यादातर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं.

वहीं कुछ लोग उन्हें बेशर्म भी बता रहे हैं. किसी ने कमेंट में लिखा, ‘ये क्या बकवास है अगर सिंगर हो तो गाने का वीडियो शेयर करो ये सब क्या है.’

वहीं किसी ने लिखा, ‘कुछ तो शर्म करो.’ वैसे ज्यादातर लोगों ने इस जोड़ी को पसंद किया है और हार्ट इमोजी शेयर की है.

Neha Kakkar ने पति संग प्राइवेट वीडियो कर दिया शेयर, सोशल मीडिया पर आ गया भूचाल!

Neha Kakkar ने पति संग प्राइवेट वीडियो कर दिया शेयर, सोशल मीडिया पर आ गया भूचाल!

इस वीडियो में रोहनप्रीत ड्रिंक करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने रोमांटिक पलों का वीडियो शेयर किया है जिसे ज्यादातर फैंस पसंद नहीं कर रहे हैं.

ज्यादातर लोग नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी को पसंद ही करते हैं क्योंकि उनकी जोड़ी उन्हें क्यूट लगती है. बता दें, नेहा और रोहनप्रीत ने साल 2020 में शादी की थी और आज भी ये लोग साथ हैं.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket