Home » World » सुनीता विलियम्स के DNA को बड़ा खतरा, स्पेस में फंसने के बाद इन बीमारियों का हो सकती हैं शिकार

सुनीता विलियम्स के DNA को बड़ा खतरा, स्पेस में फंसने के बाद इन बीमारियों का हो सकती हैं शिकार

सुनीता विलियम्स

Space Mission Health Effects: नासा ने भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को 2 जून को एक हफ्ते के लिए स्पेस मिशन पर भेजा गया थाइसके बाद से ही वो अभी तक धरती पर लौट नहीं पाए हैंविमान में तकनीकी खराबी के चलते उन्हें स्पेस में लगभग दो महीने हो गए हैंजिसकी वजह से अब इनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई जा रही है.

नासा की रिपोर्ट के मुताबिकवो लगभग फरवरी 2025 से पहले धरती पर लौट नहीं पाएंगेवहीं हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक महीनों तक स्पेस में रहने के कारण एस्ट्रोनॉट्स के DNA का खतरा पैदा हो सकता हैदरअसल स्पेस में रहने के दौरान इंसान के शरीर में ऐसे कई बदलाव आते हैंजिनसे सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता हैचलिए जानते हैं कि स्पेस में रहने के दौरान सुनीता विलियम्स को सेहत से जुड़े क्या नुकसान पहुंच सकते हैं.

डीएनए को हो सकता है नुकसान

एक्सपर्ट के अनुसारकॉसमिक रेडिएशन काफी हाई एनर्जी के कणों से बने होते हैंजिनके संपर्क में आने से डीएनए स्ट्रैंड्स टूट जाते हैं और इनमें बदलाव होने लगता हैइसके कारण जेनेटिक असमानताएं भी हो सकती हैंये अंतरिक्ष यात्रियों की सेहत से जुड़े सबसे बड़े मुद्दों में से एक हैहालांकिनासा रेडिएशन के लेवल पर निगरानी रखता हैलेकिन सुनीता विलियम्स के मामले में ये ज्यादा खतरनाक इसलिए हैक्योंकि उन्हें काफी समय तक इसके संपर्क में रहना पड़ सकता हैजिसके चलते उनकी दिमागी सेहत पर भी खराब असर हो सकता है.

इन बीमारियों का भी खतरा

स्पेस में लंबे समय तक रहने के चलते बॉडी के फ्लूड्स में भी बदलाव हो सकता हैजिसकी वजह से स्पेस में दरती की तुलना में ज्यादा रेड ब्लड सेल्स नष्ट होते हैइसके अलावा स्पेस रेडिएशन की वजह से होने वाला ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस भी रेड ब्लड सेल्स को नुकसान पहुंचा सकता है.

वहीं स्पेस में लंबे समय तक रहने की वजह से माइक्रोग्रेविटी में दिल भी ठीक तरीके से काम नहीं कर पाता इसकी वजह से दिल के ढांचें में भी बदलाव आ जाते हैंसाथ ही स्पेस के रेडिएशन के एक्सपोजर के कारण कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता हैआपको जानकर हैरानी होगी कि स्पेस से वापस लौटने के बाद कई अंतरिक्ष यात्रियों ने आंखों की रोशनी से जुड़ी परेशानियां भी सामने आई हैं.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket