Delhi Firing: देश की राजधानी दिल्ली में आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके में दो बेखौफ और हथियारबंद हमलावरों ने एक मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हमलावर फायरिंग (Delhi firing) के बाद मौके से फरार हो गए.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात 11 बजे ‘सिंगला स्वीट शॉप’ के बाहर हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने दुकान के सामने के शीशे पर गोलियां चलाई. इसके बाद वे फरार हो गए.
चार कारतूस बरामद
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से चार खाली कारतूस बरामद किए गए हैं, लेकिन फायरिंग की इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. तिलक नगर थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुटी है.
जबरन वसूली का मामला तो नहीं!
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के अनुसार यह जबरन वसूली का मामला लगता है. उन्होंने कहा, ‘‘अधिक जानकारी जुटाने और हमलावरों का पता लगाने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.’’ जांट में जुटे पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हमलावरों द्वारा घटना को अंजाम देने वाले रास्तों की जांच की जा रही है. तिलक नगर थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इलाके में दहशत का माहौल
तिलक नगर इलाके में फायरिंग की वारदात के बारदात के बाद से लोगों को दशहत का माहौल है. पुलिस ने तिलक नगर इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. सभी जाने-आने वालों पर नजर रखा जा रहा है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश भी जारी है. इस मामले में फायरिंग की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है.