Shahid Kapoor Daughter Birthday: बॉलीवुड के पावरकपल शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की बेटी मीशा आज यानि 26 अगस्त को 8 साल की हो गई है. इस मौके पर एक्टर की वाइफ ने अपनी लाडली बेटी को बहुत ही खास तरीके से बर्थडे विश किया है. मीरा ने बेटी के साथ कुछ प्यारी सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
मीरा राजपूत ने बर्थडे पर शेयर की मीशा की तस्वीरें
मीरा राजपूत ने बेटी मीशा के लिए स्पेशल पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस पोस्ट में मीरा ने मीशा के तीन तस्वीर शेयर की. जिसमें से दो फोटोज में मीशा अकेले पोज दे रही है. तो एक फोटो में मीशा अपनी मां मीरा के साथ फोटो क्लिक करवाती हुई नजर आई. मीशा की इन तस्वीरों को देखकर फैंस भी उन्हें बर्थडे विश करते हुए दिखाई दिए.
पोस्ट में बेटी की लिए लिखा ये स्पेशल नोट
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मीरा ने बेटी के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा. उन्होंने लिखा, ‘मैं अपनी पूरी जिंदगी तुम्हें प्यार करते हुए बिताऊंगी. हमारी प्यारी बेटी को 8वां जन्मदिन मुबारक. हमारी जिंदगी में रोशनी के लिए धूप, चमक और हर चीज का बेहतरीन होना. हमेशा मुस्कुराती रहो मेरी बच्ची मीशा..’
कब हुई थी शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी ?
बता दें कि शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से 7 जुलाई, 2015 को शादी की थी. दोनों की शादी दिल्ली में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. अब ये कपल दो बच्चे बेटी मीशा और बेटा जैन के पेरेंट्स हैं. मीशा का जन्म कपल की शादी के एक साल बाद यानि 2016 में हुआ था. जबकि जैन साल 2018 में हुआ था.
बात करें शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात तो एक्टर आखिरी बार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे. जिसमें उनकी जोड़ी कृति सेनन के साथ बनी थी. बहुत जल्द अब एक्टर फिल्म ‘देवा’ में नजर आने वाले हैं.