Home » Entertainment » ‘सत्ता के कंगन जीतने खनक रहे हैं…’, किसान आंदोलन पर कंगना रनौत पर बजरंग पूनिया का तंज?

‘सत्ता के कंगन जीतने खनक रहे हैं…’, किसान आंदोलन पर कंगना रनौत पर बजरंग पूनिया का तंज?

बजरंग पूनिया

Bajrang Punia On Kangana Ranaut: किसान आंदोलन पर दिए बयान से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की कड़ी आलोचना हो रही है. इस बीच बीजेपी ने भी कंगना रनौत को नसीहत देते हुए कहा कि भविष्य वो ऐसे बयान देने से बचें. अब पहलवान बजरंग पूनिया ने बिना नाम लिए कंगना रनौत पर निशाना साधा है.

बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए सत्ता के कंगन जीतने खनक रहे हैं, उससे पचास गुना तेज हमारे गाँव के लोग ये गीत गा रहे हैं. ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के, अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गांव के. कह रही है झोपड़ी औ’ पूछते हैं खेत भी, कब तलक लुटते रहेंगे लोग मेरे गांव के. बिन लड़े कुछ भी यहां मिलता नहीं ये जानकर, अब लड़ाई लड़ रहे हैं लोग मेरे गांव के.”

कंगना रनौत ने क्या कहा था?

हिमाचल के मंडी से बीजेपी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने किसानों को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं. उन्होंने ये भी कहा था कि 3 विवादास्पद कृषि विधेयकों को वापस ले लिया गया, नहीं तो इन उपद्रवियों की बहुत बड़ी योजना थी और वो देश में कुछ भी कर सकते थे.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket