Home » delhi » Delhi: 4 सितंबर को होंगे MCD वार्ड समिति के चुनाव, शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया

Delhi: 4 सितंबर को होंगे MCD वार्ड समिति के चुनाव, शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया

Delhi

MCD Ward Committee Election: दिल्ली नगर निगम ने वार्ड समिति के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 12 जोन में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए नगर निगम की वार्ड समिति का चुनाव 4 सितंबर बुधवार को होगा. मतदान केंद्र हंसराज गुप्ता ऑडिटोरियम, प्रथम तल और सत्य नारायण बंसल सभागार, द्वितीय तल, ए-ब्लॉक, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सिविक सेंटर में बनाया गया है.

28 अगस्त से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

नामांकन भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. 30 अगस्त शुक्रवार शाम 5 बजे तक नामांकन का पर्चा भरे जा सकते हैं. चुनाव दिल्ली नगर निगम (प्रक्रिया व कार्य संचालन) विनियम, 1958 में निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप आयोजित किए जाएंगे.

चुनाव का कार्यक्रम इस प्रकार है:

हंसराज गुप्ता ऑडिटोरियम, प्रथम तल

1) वार्ड समिति (सिटी व एसपी जोन)-10.00 बजे

2) वार्ड समिति (रोहिणी जोन)-11.00 बजे

3) वार्ड समिति (नजफगढ़ जोन)-12.00 बजे

4) वार्ड समिति (पश्चिमी जोन)-02.00 बजे

5) वार्ड समिति (दक्षिणी जोन)-03.00 बजे

6) वार्ड समिति (मध्य जोन)-04.00 बजे

सत्य नारायण बंसल ऑडिटोरियम, द्वितीय तल

1) वार्ड समिति (करोल बाग जोन)-10.00 बजे

2) वार्ड समिति (केशव पुरम जोन)-11.00 बजे

3) वार्ड समिति (शाहदरा-दक्षिणी जोन)-12.00 बजे

4) वार्ड समिति (शाहदरा-उत्तरी जोन)-02.00 बजे

5) वार्ड समिति (सिविल लाइन्स जोन)-03.00 बजे

6.) वार्ड समिति (नरेला जोन)-04.00 बजे

Delhi: 4 सितंबर को होंगे MCD वार्ड समिति के चुनाव, शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया

बता दें कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक गतिरोध की वजह से वार्ड समिति और स्थायी समिति का चुनाव नहीं कराया जा सका है. अब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. पार्षदों को पर्चा भरने का आखिरी समय 30 अगस्त तक है. नगर निगम सचिव के पास नामांकन दाखिल किये जायेंगे.

एमसीडी में मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी बहुमत में है. हालांकि, पिछले दिनों बीजेपी ने आम आदमी पार्टी में सेंध लगाते हुए पांच पार्षदों को पार्टी में शामिल करवाया था. बीजेपी ने कहा था कि इन पार्षदों का आप में दम घुट रहा था. वहीं आप के सांसद संजय सिंह ने कहा था कि जो पार्टी छोड़कर जाएगा, बर्बाद हो जाएगा.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket