Home » Entertainment » Kalki 2898 AD OTT: ओटीटी पर भी छाई ‘कल्कि’, ‘सालार’ और महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ को पछाड़ा, मिले इतने व्यूज

Kalki 2898 AD OTT: ओटीटी पर भी छाई ‘कल्कि’, ‘सालार’ और महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ को पछाड़ा, मिले इतने व्यूज

Kalki 2898 AD OTT

Kalki 2898 AD OTT Hindi: प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सिनेमाघरों में दो महीने पूरे कर लिए है. फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी और शानदार कलेक्शन करते हुए ब्लॉकबस्टर बनने में कामयाब रही.

सिनेमाघरों में अपार सफलता के बाद प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि’ ने हाल ही में ओटीटी पर भी दस्तक दे दी है. हिंदी, तमिल और तेलुगु में दर्शक फिल्म का लुत्फ नेटफ्लिक्स पर उठा रहे हैं. कुछ दिनों के अंदर ही कल्कि ने प्रभास की एक अन्य फिल्म ‘सालार’ और महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ के टोटल व्यूज से 66 परसेंट ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं.

कल्कि का हिंदी वर्जन दुनियाभर में मचा रहा धूम

‘कल्कि 2898 एडी’ का हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स पर दुनियाभर में नंबर 2 बना हुआ है. कुछ दिनों पहले ही कल्कि 2898 एडी ने नेटफ्लिक्स पर एंट्री ली थी. फिल्म हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी देखी जा रही है. लेकिन हिंदी वर्जन रिकॉर्डतोड़ व्यूज बटोर रहा है.

व्यूज के मामले में ‘सालार’ और ‘गुंटूर कारम’ को पछाड़ा

व्यूज के मामले में प्रभास की कल्कि ने प्रभास की ही ‘सालार’ और महेश बाबू की इस साल आई फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को धूल चटा दी है. अपने पहले वीक में प्रभास और प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार’ ने नेटफ्लिक्स पर 1.6 मिलियन व्यूज बटोरे थे. दूसरे वीक में सालार के 1.9 मिलियन व्यूज हुए थे और टोटल आंकड़ा 3.5 मिलियन रहा. जबकि कल्कि ने पहले ही हफ्ते में 4.5 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं.

वहीं महेश बाबू की शानदार फिल्म ‘गुंटूर कारम’ भी कल्कि के आगे ओटीटी पर पिछड़ गई. गुंटूर कारम ने ओटीटी पर आने के बाद पहले हफ्ते में हिंदी वर्जन में 1.1 मिलियन व्यूज और दूसरे वीक में 1.8 मिलियन व्यूज हासिल किए थे. ऐसे में कल्कि के ताबड़तोड़ व्यूज के आगे गुंटूर कारम कहीं नहीं टिकी.

कल्कि बनी OTT पर सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाली पांचवी फिल्म

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे अच्छी ओपनिंग के मामले में कल्कि (हिंदी वर्जन) अब पांचवे नंबर पर आ चुकी है. आइए जानते है कि इससे पहले नेटफ्लिक्स पर किन हिंदी फिल्मों का फर्स्ट वीक में शानदार प्रदर्शन हुआ था.

  • 2023 की रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में  6.2 मिलियन व्यूज बटोरे थे.
  • ऋतिक रोशन और दीपिका अपडुकों की फिल्म ‘फाइटर’ को टोटल 5.9 मिलियन विज्ज मिले थे.
  • करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की क्रू ने 5.4 मिलियन व्यूज हासिल किए थे.
  • 4.9 मिलियन व्यूज के साथ शाहरु खान की डंकी चौथे नंबर पर काबिज है.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket