दिल्ली के ईस्ट बाबरपुर सुदामा पूरी बुद्ध बाजार रोड पर दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से चल रहे हैं कई अवैध हुक्का बार, क्या दिल्ली पुलिस कर रही है कोई और बड़ी घटना का इंतज़ार
दिल्ली के थाना वेलकम के अंतर्गत ईस्ट बाबरपुर बुद्ध बाजार रोड पर चल रहे हैं कई अवैध हुक्का बार । दिल्ली पुलिस की नाक के निचे धुएं का यह करोबार ख़ूब जोरों शोरों से चल रहा है। पुलिस की शह में ये अवैध हुक्का बार जमकर कमाई कर रहे है। इससे पहले भी हमारा चैनल कई अवैध कारोबार का खुलासा कर चूका है। लेकिन पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। बल्कि इन अवैध कारोबारों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
अपनी मोटी और अवैध कमाई के चलते पुलिस प्रशासन इन्हे शय दे रहा है। इस बार भी हमने ईस्ट बाबरपुर बुद्ध बाजार रोड सुदामा पूरी में बने मिंट कैफे का खुलासा किया है जहाँ खुलेआम अवैध तरीके से हुक्का बार चलाया जा रहा है। साथ ही यहाँ लोगो को शराब और शबाब भी परोसा जा रहा है। बिट नम्बर 7 में बिट ऑफिसर अंकित की शह पर यहां और भी कई हुक्का व बीयर बार चलाए जा रहें है। दिल्ली में आये दिन इन अवैध हुक्का बारो के चलते दिल्ली वासी कई गैंग रैप जैसी बड़ी घटनाएं होते सुनते रहते है। इसके बाबजूद भी दिल्ली पुलिस आंख कान बंद करके बैठी है।
हुक्का बार में छोटे बड़े समेत लडके लड़कियों व नाबालिगों को गैरक़ानूनी तरीके से हुक्का परोसा जा रहा है। छोटे छोटे बच्चों को नशे की लत लगाई जा रही है । द सारा टाइम्स न्यूज़ लगातार समाज हित में ऐसे काले कारनामो का खुलासा करता आया है और आगे भी करता रहेगा पुलिस को भी ऐसे गैरक़ानूनी कामो से अवगत कराता रहा है। द सारा टाइम्स न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन में इस बात का खुलासा हुआ है इन ,तस्वीरों में आप ख़ुद देख सकते है कैसे यहाँ लोगो को गैर क़ानूनी तरीके से मौत परोसी जा रही है ।
द सारा टाइम्स न्यूज़ आगे भी चैनल के माध्यम से ऐसे कई और बडे़ अवैध कारोबार का खुलासा करेगा। अब देखना यह है की ख़बर प्रकाशित होने के बाद आला अधिकारी इस पर क्या संज्ञान लेते हैं देखते रहें । द सारा टाइम्स न्यूज़ दिल्ली से संवादाता भावना की रिपोर्ट