Home » Sports » क्या हरियाणा चुनाव में किस्मत आजमाएंगी विनेश फोगाट? अब खुद दिया यह जवाब

क्या हरियाणा चुनाव में किस्मत आजमाएंगी विनेश फोगाट? अब खुद दिया यह जवाब

विनेश फोगाट

Vinesh Phogat in Farmers Protest: किसान आंदोलन को आज (31 अगस्त) 200 दिन पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर शंभू बॉर्डर पर किसानों ने अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें रेस्लर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भी पहुंचीं. विनेश फोगाट का यहां किसानों ने स्वागत किया. विनेश फोगाट ने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आगे हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी? इस सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

रेस्लर विनेश फोगाट की तस्वीर आई है जिसमें किसान नेता उनका अभिनंदन कर रहे हैं और वह आंदोलनकारी किसानों के साथ मंच पर बैठी दिख रही हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक किसानों के आंदोलन पर विनेश ने कहा कि 200 दिनों से किसान यहां बैठे हैं. किसान ही देश को चलाते हैं और इन्हें यहां देखकर दुख होता है. हम किसान के बिना तो कुछ भी नहीं हैं. विनेश ने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को सुनना चाहिए.

किसानों से किए वादे पूरे करे सरकार – विनेश
विनेश ने कहा, ”आपने माना था कि आपसे गलती हुई है तो फिर आपने जो वादे किए हैं उनको पूरा कीजिए. अगर ये लोग ऐसे ही सड़कों पर बैठे रहेंगे तो हमारा देश उन्नति नहीं करेगा.” बता दें कि केंद्र की पीएम मोदी सरकार ने कृषि संबंधी तीन नए कानून वापस ले लिए थे.

विनेश के चुनाव लड़ने की इसलिए लग रही अटकलें
विनेश के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि उनके ओलिंपिक के प्रदर्शन के बाद हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी से मांग की थी कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाए जबकि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने मांग की थी कि विनेश को राज्यसभा के लिए नामित किया जाए. वहीं, जब विनेश स्वदेश लौटीं तो कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे. विनेश ने रेस्लिंग से संन्यास लेने की भी घोषणा कर दी थी जिससे माना जाने लगा कि वह चुनाव में उतर सकती हैं.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket