Amanatullah Khan ED Arrest: दिल्ली के आप विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ईडी की टीम सोमवार सुबह सात बजे पहुंची थी. उसके बाद बातचीत में शामिल होने को लेकर ईडी के अधिकारियों के साथ काफी देर तक उनकी बहस होती रही. आप विधायक आज बातचीत में शामिल होने को लेकर असमर्थता जताते रहे, लेकिन भारी सुरक्षा के बीच अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई.
अपनी गिरफ्तारी से ठीक पहले अमानतुल्लाह खान ने एबीपी न्यूज से कहा कि उनको गिरफ्तार कर ले जाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कैमरे पर खुद को बेकसूर बताया.
तानाशाह के ज़ुल्म के आगे क्रांतिकारी नहीं झुकेंगे🔥💯
BJP की ED ने फ़र्ज़ी केस में आम आदमी पार्टी के विधायक @KhanAmanatullah जी को हिरासत में लिया।
BJP वाले हमें जितना दबाने की कोशिश करेंगे, हमारी आवाज़ उतनी मुखर होगी। pic.twitter.com/HIAYVLzxYL
— AAP (@AamAadmiParty) September 2, 2024
‘जुल्म के आगे नहीं झुकेंगे’
वहीं, आम आदमी पार्टी ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर एक्स पोस्ट में लिखा है कि तानाशाह के ज़ुल्म के आगे क्रांतिकारी नहीं झुकेंगे. BJP की ED ने फर्जी केस में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर ले गई है. BJP वाले हमें जितना दबाने की कोशिश करेंगे, हमारी आवाज उतनी मुखर होगी.
दरअसल, दो सितंबर की सुबह ईडी की टीम आप विधायक अमानतुल्लाह के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची थी. आप विधायक अपनी सास की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए बातचीत में शामिल होने से बचते रहे, लेकिन अमानतुल्लाह खान के तैयार न होने पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
AAP विधायक पर हैं भ्रष्टाचार के आरोप
बता दें कि दिल्ली एसीबी ने 2016 में सबसे पहले ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था, लेकिन अदालत में एसीबी सबूत पेश नहीं कर पाई. साथ ही ये भी बताया कि जांच में उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला. उसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज कर आप विधायक से पूछताछ की थी. सीबीआई मामले में भी जमानत मिलने के बाद ईडी ने भी इससे पहले भी उन्हें गिरफ्तार किया था. आज एक बार फिर ईडी उन्हें गिरफ्तार कर ले गई.