Delhi Murder News Today: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र में बीती रात एक पति ने सिर्फ इस बात के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी कि वो उसके साथ रहने की जिद करने लगी. इस वारदात को कार में अंजाम देने के बाद पति मौके से भागने के फिराक में था. ऐन मौके पर उसकी गतिविधियों पर शक होने के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया.
यह घटना बीती रात करीब एक बजकर 20 मिनट की है. दिल्ली के ख्याला में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अजय को एक शख्स बिना कपड़ों के घूमता नजर आया. हेड कांस्टेबल को उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही थी. हेड कॉन्स्टेबल अजय ने बिना शर्ट के देर रात घूमने के बारे में पूछताछ की तो वजह जान कर पुलिस का दिमाग भी हिल गया.
युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी की हत्या कर भाग रहा था. शर्ट पर खून लगने की वजह से वह बिना शर्ट के ही मौका-ए-वारदात से भागा था. इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल अजय ने उस शख्स को पकड़ लिया. इतना ही नहीं, हेड कांस्टेबल ने इसकी जानकारी पुलिस स्टेशन को फोन पर दी.
‘हां, मैंने की पत्नी की हत्या’
सूचना मिलते ही थाना पुलिस का स्टाफ भी मौके पर पहुंचा गया. जब उस शख्स से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम गौतम है. उसने अपनी पत्नी मान्या की हत्या कर दी है. पत्नी की बॉडी को कार में छोड़ दिया है.
परिवारवालों की सहमति के बगैर की थी शादी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी गौतम ने अपनी पत्नी मान्या की हत्या कार में की थी. दोनों ने मार्च में शादी की थी, लेकिन उनके घरवालों ने इसकी सहमति नहीं दी थी. दोनों अलग-अलग रहते थे और कभी-कभी मिलते थे.
रविवार को दोनों की मुलाकात हुई और मान्या ने जब गौतम से साथ रहने की जिद की तो इस बात पर दोनों का झगड़ा हो गया और गौतम ने मान्या की गाड़ी में ही धारदार हथियार से हत्या कर दी.
पुलिस की माने तो इसके बाद गौतम ने कार को शिवाजी कॉलेज के पास पार्क किया और वहां से भागने लगा. तभी वो पकड़ा गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, हत्या के इस मामले में गौतम से पूछताछ जारी है. दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रघुबीर नगर का रहने वाला है