Home » Crime » Delhi: प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में ताबड़तोड़ फायरिंग, शख्स की मौके पर मौत, उधार के पैसे न देने पर हुआ था विवाद

Delhi: प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में ताबड़तोड़ फायरिंग, शख्स की मौके पर मौत, उधार के पैसे न देने पर हुआ था विवाद

Delhi

Delhi Murder News: दिल्ली में बीती रात अज्ञात लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. अचानक हुई फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मृतक की पहचान प्रोपर्टी डीलर मनीष के रूप में की है. जबकि घायलों की पहचान आशीष और दीपक के रूप में की है. पुलिस बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है.

मृतक के ऑफिस के सामने आरोपी का शॉप 

आउटर डिस्ट्रिक डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि बुधवार रात करीब आठ बजे एक कॉल आया. कॉलर ने बताया कि नरेला के स्वतंत्र नगर स्थित गोंडा रोड पर स्थापित वीर प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में लगातार कुछ लोगों अंधाधुंध फायरिंग की. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे.

इलाके में दहशत और वारदात वाली जगह पर अफरातफरी के बीच पुलिसकर्मियों ने तीनों घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो गंभीर रूप से घायलों का इलाज कर रही है.

थाना पुलिस ने मृतक की पहचान मनीष के रूप में की है. जबकि घायलों की पहचान आशीष और दीपक के रूप में हुई है. मृतक मनीष अपने परिवार के साथ स्वतंत्र नगर में ही रहता था. वह प्रॉपर्टी खरीद बिक्री के अलावा भवन निर्माण का कार्य भी करता था.

एक दर्जन राउंड फायरिंग

थाना पुलिस को शुरुआती पूछताछ में पता चला कि मृतक मनीष और आशीष एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं. कई सालों से मनीष को आशीष कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई करता आ रहा है. लगातर सप्लाई हो रहे समान का पैसा मांगने पर रोजाना आज-कल होता रहा. कल बीते शाम उधार के पैसे नहीं मिलने पर दोनों में पहले बहसबाजी शुरू हुई, जिसके बाद नाराज आशीष ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग कर दी.

इस घटना में मनीष और उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. आशीष मृतक मनीष के सामने दूसरे रोड पर अपना कंस्ट्रक्शन मेटेरियल का सामना बेचता है.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket