Mumbai Fire: मुंबई में 15 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, काले धुएं से छाया इलाका, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर
महाराष्ट्र के मुंबई में आज एक बड़ा हादसा हो गया. मुंबई के लोअर परेल वेस्ट में स्थित टाइम्स टॉवर बिल्डिंग में आग लग गई. सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए मौके दमकल की 9 गाड़ियां पहुंचीं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है. BMC की ओर से आग लगने की घटना की पुष्टि की गई. परेल वेस्ट में टाइम्स टॉवर 7 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग है.
बीएमसी के अनुसार लोअर परेल के कमला मिल परिसर में स्थित टाइम्स टॉवर में सुबह साढ़े 6 बजे के करीब आग लगी थी. दमकलकर्मियों ने बताया कि आग नियंत्रण में है, लेकिन तार और एसी में लगी आग लगने के कारण अभी भी काफी धुआं है. धुआं कम होने के बाद तलाश और बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. फिलहाल अंदर कोई फंसा नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.