Home » Entertainment » ‘दर्द है, पर स्माइल नहीं जानी चाहिए…’, ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने शेयर की सेल्फी, लिखा मोटिवेशनल नोट

‘दर्द है, पर स्माइल नहीं जानी चाहिए…’, ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने शेयर की सेल्फी, लिखा मोटिवेशनल नोट

हिना खान

Hina Khan Motivational Post Amid Cancer Treatment: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस अपनी बीमारी के इलाज के तौर पर कीमोथैरेपी करा रही हैं. अब तक एक्ट्रेस इंडिया भी ही ट्रीटमेंट करवा रही थीं लेकिन बीते दिन वे आगे के इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गई थीं. अब हिना ने अमेरिका से एक पोस्ट लिखा है और खुद को मोटिवेट करने की बात कही है.

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो सेल्फी पोस्ट की है. इनमें वे व्हाइट टी-शर्ट ब्लैक जैकेट लगाए दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी विग ना पहनकर ग्रे कलर की कैप लगाई हुई है. उनके हाथ में ब्राउन कलर की एक सिपर भी नजर आ रही हैं. इन दोनों फोटोज में हिना मुस्कुराती दिख रही हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लंबा नोट भी लिखा है.

 

‘दर्द महसूस किए बिना ठीक से खाना भी…’
हिना खान ने लिखा- ‘हर चीज दुख देती है, लेकिन मुस्कुराना नहीं चाहिए.. है ना? इतनी सारी प्रॉब्लम्स, दर्द महसूस किए बिना ठीक से खाना भी नहीं खाया जा सकता. लेकिन ये नेगेटिव होने की कोई वजह नहीं है. मैं मुस्कुराना और खुद को मोटिवेट करना चुनती हूं. मैं खुद से कहती हूं कि ये सब खत्म हो जाएगा और हम इससे उबर जाएंगे (इंशाअल्लाह). एक समय में एक मुस्कान. दुआ करें.’

कैंसर के इलाज के बीच हिना को हुई एक और बीमारी
बता दें कि इससे पहले हिना खान ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान उन्हें म्यूकोसाइटिस बीमारी हो गई है. उन्होंने लिखा था- ‘कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट्स म्यूकोसाइटिस है. हालांकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टरों की एडवाइज फॉलो कर रही हूं. अगर आपमें से कोई भी इससे गुजर चुका है या कोई यूजफुल रेमिडी जानता है तो प्लीज सजेस्ट करें. ये सच में मुश्किल है जब आप खा नहीं सकते. इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी.’

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket