Home » Uncategorized » लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबे कई लोग

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबे कई लोग

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर

Lucknow Building Collapse News: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ी इमारत गिरने से बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं इस घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ राहत बचाओ कार्य शुरू कर दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

 

इस हादसे में एक ट्रक भी चपेट में आया है और बिल्डिंग के मलबे में ट्रक भी दब गया है. इस हादसे के बाद रेस्क्यू कर रही टीम ने अब तक 13 लोगों को बिल्डिंग से निकाल लिया है. इस हादसे के बाद 8 एम्बुलेंस मौके पर हैं और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त एम्बुलेंस के लिए बोला गया है. हादसे में घायलों को लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया है.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket