Home » Sports » Paralympics India 2024: 17 साल की उम्र में आर्मी जॉइन की और बॉर्डर पर गंवा दिया पैर, अब देश के लिए जीता मेडल

Paralympics India 2024: 17 साल की उम्र में आर्मी जॉइन की और बॉर्डर पर गंवा दिया पैर, अब देश के लिए जीता मेडल

Paralympics India 2024

Hokato Sema Wins Bronze Medal: भारत का पेरिस पैरालंपिक 2024 में अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. भारतीय एथलीट्स ने कुल 27 मेडल जीते हैं. इसमें 6 गोल्ड और 9 सिल्वर शामिल हैं. इसके साथ ही 1 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं. भारत के लिए मेंस शॉट पुट में होकाटो होतोजे सेमा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. नागालैंड के लिए रहने वाले होकाटो की कहानी काफी दर्दनाक है. लेकिन वे फिर भी जीवन में आगे बढ़ते रहे और अब देश के लिए मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.

दरअसल होकाटो भारतीय सेना के जवान रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने महज 17 साल की उम्र में भारतीय सेना जॉइन कर ली थी. लेकिन इसके बाद उनका रास्ता आसान नहीं रहा. होकाटो स्पेशल फोर्स का हिस्सा थे. उनकी ड्युटी एलओसी पर लगी थी. यहां लैंड माइन ब्लास्ट में उनका पैर चला गया. लेकिन होकाटो ने हार नहीं मानी और वे हालातों से लड़ते रहे. उन्होंने शॉट पुट की तैयारी की.

होकाटो ने 40 साल की उम्र में पैरालंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने मेंस शॉट पुट एफ57 कैटेगरी के फाइनल में कमाल दिखाया. उनका बेस्ट थ्रो 14.65 मीटर रहा. यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. ईरान के याशिन खोसरवी ने गोल्ड जीता है. उन्होंने 15.96 मीटर की दूरी तक थ्रो किया. जबकि ब्राजील के थिआगो पॉलिनो ने सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने 15.06 मीटर की दूरी तक थ्रो किया.

बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल मेडल टैली में 17वें स्थान पर है. भारत ने कुल 27 मेडल जीते हैं. इसमें 6 गोल्ड शामिल हैं. चीन मेडल टैली में टॉप पर है. उसने 83 गोल्ड, 64 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. चीन ने कुल 188 मेडल अपने नाम किए हैं. ब्रिटेन 100 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है. उसने 42 गोल्ड जीते हैं. यूएसए तीसरे नंबर पर है.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket