Home » Entertainment » GOAT OTT Release: ओटीटी पर अनकट रिलीज होगी ‘गोट’! जानें- कब और कहां देख सकेंगे विजय की एक्शन थ्रिलर

GOAT OTT Release: ओटीटी पर अनकट रिलीज होगी ‘गोट’! जानें- कब और कहां देख सकेंगे विजय की एक्शन थ्रिलर

GOAT OTT Release

GOAT OTT Release Date: थलापति विजय की ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शको से भरपूर प्यार मिल रहा है और रिलीज के पहले दिन से ही ये  बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.

जैसा कि थलपति विजय की फिल्म से उम्मीद की गई थी इसने अजित कुमार की आखिरी फिल्म थुनिवु के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर बज इसलिए भी ज्यादा था क्योंकि फुलटाइम राजनीतिक करियर के लिए सिनेमा छोड़ने से पहले यह थलापति विजय की आखिरी फिल्म है.वहीं अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर नया अपडेट आया है.

ओटीटी पर अनकट रिलीज होगी गोट’
दरअसल खबरें आई थीं कि थलापति विजय की फिल्म के कुछ हिस्से एडिट करने पड़े थे क्योंकि ये बहुत लंबे हो गये थे. निर्देशक वेंकट प्रभु की अनकट फिल्म की ड्यूरेशन 3 घंटे, 40 मिनट थी लेकिन थिएटर में कुछ सीन काटे जाने के बाद ये 3 घंटे की ड्यूरेशन के साथ रिलीज हुई. वहीं फैंस के लिए गुड न्यूज है कि वे इस फिल्म को ओटीटी पर अनकट देख सकेंगे. दरअसल न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के निर्देशक वेंकट प्रभु ने खुलासा किया है कि जब GOAT अपना ओटीटी डेब्यू करेगी, तो ये अनकट स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल हो सकती है. मेकर्स यही प्लानिंग कर रहे हैं. इसका मतलब है कि दर्शक फिल्म के पूरे 3 घंटे 40 मिनट देख पाएंगे, साथ ही कई डिलीट किए गए सीन्स को ओटीटी वर्जन के लिए रीस्टोर किया जाएगा.

ओटीटी पर कब और कहां आएगी ‘गोट
GOAT तमिल फिल्म इंडस्ट्री के 4 हफ्ते के ओटीटी रिलीज पैटर्न को फॉलो करेगी. इसका मतलब है कि फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के चार हफ्ते बाद स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.  चूंकि इसका प्रीमियर 5 सितंबर को सिनेमाघरों में हुआ था, इसलिए सिनेमाघरों में 28 दिन का प्रदर्शन पूरा करने के बाद, यह 3 अक्टूबर तक ओटीटी प्लेटफार्मों पर अवेलेबल होने की उम्मीद है. यह फिल्म कथित तौर पर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स अच्छी खासी रकम में खरीदे हैं.

गोट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘गोट’ या ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और इस दौरान फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है. जहां घरेलू बाजार में फिल्म ने 6 दिनों में 162.75 करोड़ की कमाई कर ली है तो वहीं वर्ल्डवाइड ये 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ये फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket