Home » Crime » Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर

Jammu Kashmir Encounter

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों को आज बड़ी कामयाबी मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।

मुठभेड़ और ऑपरेशन

सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। फिलहाल, ऑपरेशन जारी है और इलाके की घेराबंदी की गई है।

आतंकवादियों की पहचान

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद से की है।

सीमा पर तनाव

इस मुठभेड़ के कुछ दिन बाद, पाकिस्तान की ओर से सीमा पार गोलीबारी की घटना सामने आई। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 11 सितंबर को अखनूर इलाके में गोलीबारी की गई, जिसका बीएसएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। यह घटना जम्मू-कश्मीर में 10 साल के अंतराल के बाद होने वाले विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले हुई है।

सुरक्षा और चुनाव

विधानसभा चुनावों को देखते हुए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई और स्थिति की निगरानी लगातार की जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket