Home » Sports » आज चैंपियनों के चैंपियन बन सकते हैं नीरज चोपड़ा, जानें भारत में कितने बजे से लाइव देख सकेंगे जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला

आज चैंपियनों के चैंपियन बन सकते हैं नीरज चोपड़ा, जानें भारत में कितने बजे से लाइव देख सकेंगे जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला

नीरज चोपड़ा

आज चैंपियनों के चैंपियन बन सकते हैं नीरज चोपड़ा, जानें भारत में कितने बजे से लाइव देख सकेंगे जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला

Neeraj Chopra Diamond League Final Start Time: भारत के जेवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा आज एक्शन में होंगे. वो जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में डायमंड लीग चैंपियन बनने के लिए दावेदारी पेश करेंगे. डायमंड लीग के फाइनल में पहुंचने से पहले किसी एथलीट को चार राउंड्स में भाग लेना होता है, उसके बाद अंक तालिका के आधार पर फाइनल लिस्ट तैयार की जाती है. नीरज चोपड़ा ने दोहा और लुसाने के इवेंट में भाग लिया था. नीरज कुल 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे, जिससे उन्हें सीधा फाइनल में एंट्री मिल गई थी.

डायमंड लीग की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में सबसे ऊपर ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स रहे, जिन्होंने 29 अंक बटोरे. 21 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर और तीसरा स्थान चेक रिपब्लिक के याकूब वालेश के पास रहा, जिनके अंक 16 रहे. याद दिला दें कि नीरज चोपड़ा का सीजन बेस्ट थ्रो डायमंड लीग के लुसाने राउंड में आया था, जहां उन्होंने 89.49 मीटर दूर भाला फेंका था. नीरज ने पेरिस और ज्यूरिच राउंड में भाग नहीं लिया था.

कब और कहां देखें फाइनल?

डायमंड लीग 2024 में जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर यानी आज भारतीय समयानुसार रात 11:52 मिनट पर शुरू होगा. केबल नेटवर्क के माध्यम से इवेंट को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है और इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध होगी.

चैंपियन को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?

डायमंड लीग में एथलेटिक्स के अंतर्गत आने वाले हर खेल की अलग प्रतियोगिता करवाई जाती है. फाइनल में चैंपियन बनने वाले एथलीट को 30 हजार यूएस डॉलर का इनाम दिया जाता है. भारतीय मुद्रा में यह रकम 25 लाख रुपयों से थोड़ी अधिक होती है. वहीं उपविजेता को करीब 10 लाख रुपये का इनाम मिलता है.

कितने एथलीट लेंगे जेवलिन थ्रो फाइनल में भाग?

जेवलिन थ्रो के फाइनल में कुल 7 एथलीट भाग लेंगे. इनमें भारत के नीरज चोपड़ा, ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से नीरज को सबसे कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. जूलियन वेबर (जर्मनी), याकूब वालेश (चेक रिपब्लिक), रोडरिक डीन (जापान), मोल्दोवा के एंड्रियन मारडेर और यूक्रेन के आर्थर भाग लेंगे.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket