पत्नी की सोशल मीडिया की लत से परेशान पति ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस थाने पहुंच कर खुद कबूला जुर्म
Delhi Prashant Vihar Murder: दिल्ली के प्रशांत विहार थाना इलाके से एक शख्स द्वारा अपनी पत्नी का उसकी ही चुन्नी से गला घोंट कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के बाद आरोपी पति खुद ही थाने पहुंचा और फिर पुलिस को अपनी पत्नी कंचन की हत्या की बात बताते हुए सरेंडर कर दिया. उसके स्वीकारनामे के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की पहचान, राम कुमार (33) के रूप में हुई है. वह राजापुर में किराए के मकान के अपनी पत्नी के साथ रहता था और मजदूरी का काम करता है.
रोहिणी जिला के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 13 सितम्बर को सुबह तकरीबन 7 बजे, राम कुमार नाम का शख्स प्रशांत विहार थाना पहुंचा और उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. उसने बताया कि 7 साल पहले उसकी शादी उसकी पत्नी कंचन के साथ हुई थी.
सोशल मीडिया की लत से परेशान
आरोपी ने बताया कि वह राजापुर में किराए के मकान में रहता है. उसकी पत्नी हमेशा ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती थी. जिसे लेकर उसने उसे कई बार टोका भी था. लेकिन वह उसकी बातों को अनसुनी कर लगातार सोशल मीडिया पर लगी रहती थी, जिससे उसे पत्नी पर संदेह भी होने लगा था.
उसकी इस लत के कारण अक्सर उनके बीच कहासुनी हुआ करती थी. कल भी इसे लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में उसकी चुन्नी से उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने उसके इस गुनाह के खुलासे पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए BSA अस्पताल में रखवा दिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.