Home » राजनीति » मणिपुर: बर्मी नागरिक की गिरफ्तारी, सीएम ने कहा- हिंसा के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ

मणिपुर: बर्मी नागरिक की गिरफ्तारी, सीएम ने कहा- हिंसा के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ

मणिपुर

मणिपुर: बर्मी नागरिक की गिरफ्तारी, सीएम ने कहा- हिंसा के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने हाल ही में एक बर्मी नागरिक की गिरफ्तारी पर टिप्पणी की है। उन्होंने असम राइफल्स की सराहना की, जिन्होंने इस बर्मी नागरिक को गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं शुरुआत से ही यह दावा करता आया हूं कि मणिपुर में मौजूदा संकट में बाहरी और विदेशी ताकतों का हाथ है, हालांकि कुछ लोग इसे मानते हैं और कुछ नहीं मानते।”

 

उन्होंने असम राइफल्स की सराहना की, जिन्होंने मणिपुर में सक्रिय उग्रवादियों और विदेशी नागरिकों को हथियारों और सबूतों के साथ गिरफ्तार किया। इससे पहले 14 सितंबर को, असम के एसटीएफ ने एक खुफिया अभियान के दौरान गुवाहाटी में यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी के एक वरिष्ठ सदस्य को गिरफ्तार किया था।

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket