Home » Entertainment » Tumbbad Re-Release Collection: ‘हस्तर’ का जलवा बरकरार, ‘तुम्बाड’ ने महज 3 दिनों में कमा डाले इतने करोड़

Tumbbad Re-Release Collection: ‘हस्तर’ का जलवा बरकरार, ‘तुम्बाड’ ने महज 3 दिनों में कमा डाले इतने करोड़

Tumbbad Re-Release Collection

Tumbbad Re-Release Collection: ‘हस्तर’ का जलवा बरकरार, ‘तुम्बाड’ ने महज 3 दिनों में कमा डाले इतने करोड़

Tumbbad Re-Release Box Office: 13 सितंबर को कई पुरानी फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. उन फल्मों में ‘तुम्बाड’ का नाम भी शामिल है जो साल 2018 की सुपरहिटफ फिल्मों की लिस्ट में शामिल की गई थी. हॉरर और रहस्यमयी फिल्म तुम्बाड की री-रिलीज के बाद तीन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आया है जो जबरदस्त है.

फिल्म के प्रोड्यूसर और लीड एक्टर सोहम शाह ने ये कलेक्शन शेयर किया है. ये फिल्म के लिए बड़ी बात है कि फिर से रिलीज करने के बाद भी लोग इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. इस फिल्म के लिए ये कमाल का वीकेंड साबित हुआ है.

‘तुम्बाड’ की री-रिलीज पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सोहम साहू फिल्म्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया गया. इसके कैप्शन में लिखा, ‘तुंबाड की दोबारा रिलीज पर दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स से इंडियन सिनेमा के लिए एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि है.’ वहीं इसके पोस्टर पर तीन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताया गया है.

इसके पोस्टर पर लिखा है, ‘ऐतिहासिक वीकेंड. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में 7.34 करोड़. पहले दिन 1.65 करोड़, दूसरे दिन 2.65 करोड़ और तीसरे दिन 3.04 करोड़ रुपये. ‘तुम्बाड’ आपके नजदीकी सिनेमाघरों में.’ बता दें, ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. अब इस फिल्म को फिर से रिलीज करके मेकर्स को और फायदा होने वाला है.

‘तुम्बाड’ में कौन-कौन है?

12 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई फिल्म तुम्बाड हिंदी, तेलुगू, तमिल, मराठी और स्वदिस भाषाओं में आई थी. इसका निर्देशन और लेखन राही अनिल बर्व ने किया था, वहीं फिल्म को सोहम शाह फिल्म्स बैनर तले बनाया गया. सोहम शाह इस फिल्म के प्रोड्यूसर के साथ-साथ लीड एक्टर भी हैं.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket