Shabana Azmi Birthday: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस शबाना आजमी ने 70 के दशक में अपने अभिनय की करियर की शुरुआत की थी और सालों तक वे बड़े पर्दे पर छाई रहीं. शबाना की गिनती अपने दौर की टॉप अदाकाराओं में होती हैं. कभी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही शबाना आजमी 18 सितंबर को 74 साल की होने वाली हैं.
शबाना आजमी का जन्म मशहूर शायर रहे कैफी आजमी के घर 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उनके बर्थडे के खास मौके पर हम आपको बताएंगे कि आखिर एक्ट्रेस क्यों कभी मां नहीं बन पाईं. वहीं उन्होंने बच्चा गोद ना लेने की वजह का भी खुलासा किया था.
1984 में जावेद अख्तर से की थी शादी
शबाना ने तलाकशुदा जावेद अख्तर से शादी की थी. जावेद की पहली शादी हनी ईरानी से हुई थी. लेकिन बाद में दोनों ने तलाक ले लिया था. हनी से तलाक लेने के बाद जावेद ने दूसरी शादी शबाना से की थी. शबाना और जावेद की शादी को 40 साल हो चुके हैं. ये कपल 1984 में शादी के बंधन में बंधा था.
कभी मां नहीं बन पाईं शबाना आजमी
शबाना आजमी और जावेद की शादी को 40 साल हो चुके हैं. हालांकि शबाना को मां बनने का सुख नहीं मिल पाया. एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने साल 2001 में शबाना से एक बातचीत में ‘कामकाजी सेल्फ डिपेंड’ महिलाओं के लिए शादी की इम्पोर्टेंस को लेकर सवाल किया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि, ‘बच्चे ना होने की वजह से एक तरह से चुनाव बहुत आसान हो गए, क्योंकि मैं अपना ज्यादा समय दे सकती थी, क्योंकि मुझे लगता है कि मदरहुड बहुत ज्यादा मांग वाला काम है.’
वहीं शबाना से पूछा गया कि क्या मां ना बन पाना उनके लिए एक निराशा रही. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि, ‘मैं इस फैक्ट से हैरान थी कि ऐसा नहीं है. शुरु में मुझे यकीन नहीं था कि मैं मां नहीं बन पाऊंगी. मुझे हैरानी थी कि मैंने इस बात को आसानी से एक्सेप्ट कर लिया. जब मुझे एहसास हुआ कि मैं बच्चे पैदा नहीं कर सकती तो भी मैंने खुद को दुखी नहीं होने दिया. बैग पैक किया और आगे बढ़ गई, ये सोचते हुए कि अन्य कई चीजों के लिए आभारी थी, जो मैं कर सकती थी.’
इस वजह से कभी बच्चा नहीं लिया गोद
वहीं शबाना ने बच्चा गोद ना लेने की वजह का भी खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि, ”मैं कभी भी बच्चा गोद नहीं लेना चाहती थी. नहीं. मैं जावेद के बच्चों (जावेद अख्तर और जोया अख्तर) के साथ दोस्ताना हूं, इसलिए बच्चों की जरूरत पूरी हो गई. वे ऐसी उम्र में हैं, जब मुझे उनकी नैपी बदलने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.’