Home » E-Paper » कांग्रेस ने बिट्टू और BJP-शिवसेना के तीन नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, राहुल गांधी से जुड़ा मामला

कांग्रेस ने बिट्टू और BJP-शिवसेना के तीन नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, राहुल गांधी से जुड़ा मामला

कांग्रेस

कांग्रेस ने बिट्टू और BJP-शिवसेना के तीन नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, राहुल गांधी से जुड़ा मामला

कांग्रेस नेता अजय माकन ने भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर की गई है। माकन ने कहा, “भाजपा के एक नेता ने पिछले हफ्ते दिल्ली में राहुल गांधी को अप्रत्यक्ष रूप से जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था, ‘राहुल गांधी संभल जाओ, वरना तुम्हारा भी वही हाल होगा जो तुम्हारी दादी (इंदिरा गांधी) का हुआ था।'”

कांग्रेस ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए बिट्टू और BJP-शिवसेना के तीन अन्य नेताओं के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। माकन ने मांग की है कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि इस तरह की धमकियां लोकतंत्र और देश के नेताओं के प्रति असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं।

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket