Rohtak Gangwar: हरियाणा के रोहतक में गैंगवार, गैंगस्टर सुमित पलोटरा के भाई सहित तीन की हत्या, राहुल बाबा गैंग पर आया नाम
रोहतक गैंगवार: हरियाणा के रोहतक में राहुल बाबा और पलोटरा गैंग के बीच हुई गैंगवार में तीन लोगों की हत्या हो गई है। यह घटना एक शराब के ठेके पर हुई, जहां दोनों गैंग के बीच फायरिंग का सिलसिला शुरू हुआ।
फायरिंग में गोली लगने से 30 वर्षीय जयदीप, 37 वर्षीय अमित नांदल और 28 वर्षीय विनय की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों में गैंगस्टर पलोटरा का छोटा भाई भी शामिल है। वारदात के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
यह घटना रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के पास हुई, जहां मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पांच युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। मामले ने इलाके में दहशत फैला दी है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।