Home » Entertainment » Veer Zaara Re-Release Collection: ‘वीर-जारा’ ने री-रिलीज पर रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड किया 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन

Veer Zaara Re-Release Collection: ‘वीर-जारा’ ने री-रिलीज पर रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड किया 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन

Veer Zaara Re-Release Collection

Veer Zaara Re-Release Worldwide Collection: शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म ‘वीर-जारा’ कई बार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म जब भी पर्दे पर आती है, छा जाती है. एक बार फिर ‘वीर-जारा’ रिलीज हुई और इस बार फिल्म ने इतिहास रच दिया. री-रिलीज पर फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.

‘वीर-जारा’ 13 सितंबर (शुक्रवार) को री-रिलीज हुई और इसने भारत में शानदार ओपनिंग की. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पहले दिन ‘वीर-जारा’ ने 20 लाख रुपए कमाए. शनिवार को फिल्म ने 32 लाख और रविवार को 38 लाख रुपए बटोरे. सोमवार को ‘वीर-जारा’ का कलेक्शन 20 लाख, मंगलवार को 18 लाख, बुधवार को 15 लाख कमाए और गुरुवार को 14 लाख रुपए का कलेक्शन किया.

री-रिलीज पर ‘वीर-जारा’ का वर्ल्डवाइड धांसू कलेक्शन

‘वीर-जारा’ ने एक हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं विदेश में फिल्म ने 1.80 करोड़ कमाए. ‘वीर-जारा’ इस साल फरवरी में भी पर्दे पर रिलीज की गई थी. साल 2005 से 2024 तक फिल्म कई बार री-रिलीज हुई और दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ने री-रिलीज में अब तक कुल 102.60 करोड़ रुपए कमाए हैं.

‘वीर-जारा’ की कहानी

यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ‘वीर-जारा’ साल 2004 में पहली बार रिलीज हुई थी. ये एक लव स्टोरी है जिसमें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं. फिल्म में भारत के लड़के और पाकिस्तान की लड़की की प्रेम कहानी दिखाई गई है. जो दो देशों की दुश्मनी का शिकार होकर बिछड़ जाते हैं और फिर सालों के इंतजार के बाद एक होते हैं. फिल्म में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी, किरण खेर, बोमन ईरानी, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और दिव्या दत्ता भी फिल्म का हिस्सा हैं.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket