Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति के लड्डू प्रसाद में एनिमल फैट पाए जाने के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है. हिंदू सेवा समिति नाम की संस्था के अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव की याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मामले की जांच के लिए SIT का गठन करने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता ने कहा है कि इस मामले से करोड़ों लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है. इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस मामले में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से हस्तक्षेप करने की मांग भी कर रहे हैं.