Delhi Latest News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बाद पर्यावरण और वन मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने भी सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद गोपाल राय ने कहा कि एक विशेष परिस्थितियों में अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया. उन्होंने इस्तीफा देने से पहले कहा था कि जब तक दिल्ली के लोग यह जनादेश नहीं देते कि मैं ईमानदार हूं, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पूरी टीम का एक ही मिशन है, जो काम केजरीवाल जी ने शुरू किए, उन्हें कैसे आगे बढ़ाया जाए. उस दिशा में हम लोग न केवल काम करेंगे बल्कि सफल भी होंगे.
दो कुर्सी रखना कितना सही?
दिल्ली की सीएम आतिशी द्वारा दो कुर्सी रखने को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि कानूनी रूप से कुर्सी रखने का कोई प्रावधान नहीं है. यह उनकी श्रद्धा है, जो उनकी सोच है, उसे उन्होंने एक खाली कुर्सी रखकर व्यक्त किया है. महिला सम्मान से संबंधित जो-जो योजना BJP की साजिश से रुकी हुई थी, उन्हें हम गति देने की कोशिश करेंगे.
‘सीएम की कुर्सी का अपमान’
अब इस मसले को लेकर दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पर हमला बोल दिया है. BJP नेताओं का कहना है कि सीएम आतिशी के इस फैसले से मुख्यमंत्री की कुर्सी का अपमान हुआ है. जिस दिन से अरविंद केजरीवाल बाहर आएं हैं, उनका षड्यंत्र फेल हो चुका है. कल जो केजरीवाल ने जंतर मंतर से सवाल रखें हैं, BJP उसका जवाब देंगे. इस मसले पर हम लोग आपस में बैठकर आगे की कार्ययोजना तय करेंगे. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से 17 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था.