Home » Entertainment » ऋतिक-कियारा ने इटली में शुरू की ‘वॉर 2’ की शूटिंग, सेट से लीक हुईं इस ऑनस्क्रीन जोड़ी की खूबसूरत तस्वीरें

ऋतिक-कियारा ने इटली में शुरू की ‘वॉर 2’ की शूटिंग, सेट से लीक हुईं इस ऑनस्क्रीन जोड़ी की खूबसूरत तस्वीरें

ऋतिक-कियारा

Hrithik Roshan-Kiara Advani Shoot For War 2: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अब फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) के जरिए बड़े पर्दे पर ववाल मचाने वाले हैं. इस फिल्म में पहली बार वो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. दोनों ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. वहीं हाल ही में वो कियारा के साथ इटली में शूटिंग करते हुए स्पॉट हुए. जहां से अब दोनों की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं.

ऋतिक-कियारा ने शुरू की वॉर 2’ की शूटिंग

‘वॉर 2’ के सेट से सामने आई इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन औऱ कियारा आडवाणी इटली की गलियों में एक रोमांटिक गाना शूट करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में जहां ऋतिक रोशन का कैजुअल लुक देखने को मिला. वहीं कियारा आडवाणी पिंक कलर की मिनी ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आए हैं.

वहीं एक फोटो में दोनों हाथों में हाथ डालकर वॉक करते हुए दिखे. ऋतिक और कियारा की ये तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनपर दोनों के फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. वहीं फोटोज के अलावा दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दोनों गाने की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस साउथ सुपरस्टार के साथ भिड़ेंगे ऋतिक रोशन

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक और कियारा का ये रोमांटिक ट्रेक प्रीतम ने कंपोज किया है. वहीं ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के अलावा साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी दिखाई देंगे. खबरों के अनुसार फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच कई धांसू फाइट सीन्स  भी हैं. बता दें कि ऋतिक और कियारा के साथ क्रू मेंबर्स अक्टूबर में इटली से इंडिया वापस लौटेंगे.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket