गाजीपुर में एनकाउंटर: RPF जवानों की हत्या का आरोपी जाहिद ढेर
घटना का विवरण
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) जवानों की हत्या के आरोपी मोहम्मद जाहिद को पुलिस और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) द्वारा किए गए एनकाउंटर में मार गिराया गया। यह घटना रात लगभग 1 बजे की है, जब जाहिद और उसका एक साथी बाइक से जा रहे थे।
पुलिस का घेराव और मुठभेड़
STF और स्थानीय पुलिस ने जाहिद को घेर लिया। इसके बाद जाहिद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। STF ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें जाहिद के सीने में गोली लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपराधिक इतिहास
जाहिद पर आरोप है कि उसने 20 अगस्त को गुवाहाटी एक्सप्रेस में RPF के दो जवानों की हत्या की थी और उनके शव को चलती ट्रेन से फेंक दिया था। बताया जा रहा है कि उसने शराब तस्करी के खिलाफ विरोध करने पर जवानों की हत्या की थी। जाहिद का निवास पटना के फुलवारी शरीफ में था।
साथी का भागना
इस मुठभेड़ के दौरान जाहिद का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जिससे पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।