Adnaan Sheikh Nikah Ceremony: बिग बॉस ओटीटी फेम इंफ्लुएंसर अदनान शेख शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख से निकाह कर लिया है. कपल ने 24 सितंबर को अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच शादी रचाई. ऐसे में फैंस को अदनान के निकाह की तस्वीरें और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार था. अब अदनान और आयशा के निकाह का ऑफिशियल वीडियो सामने आ गया है.
अदनान शेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने निकाह सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है. इसमें अदनान को निकाह पढ़ते, निकाहनामे पर अंगूठा लगाते और अपनी दुल्हन का घूंघट उठाते देखें जा सकते हैं. वीडियो शेयर करते हुए अदनान ने कैप्शन में कुरान की आयत लिखी है. उन्होंने लिखा- ‘और हमने तुम्हें जोड़ों में बनाया है. अल्हमदुलिल्लाह.’ अदनान शेख की शादी के वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें निकाह की बधाई दे रहे हैं.
वीडियो में नहीं दिखा अदनान की दुल्हन का चेहरा
बता दें कि निकाह के वीडियो में अदनान शेख की दुल्हन का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. शादी से पहले संगीत सेरेमनी में अदनान ने अपनी दुल्हन संग मीडिया के सामने पोज दिए थे लेकिन इस दौरान आयशा का चेहरा मास्क से ढका हुआ था.
आयशा शेख ने की थी ये अपील
इसके अलावा आयशा की तरफ से एक स्टेटमेंट भी सामने आया था. इसमें लिखा था- ‘अल्लाह के करम से मैं आज तक हिजाब में हूं और अपने इस बड़े दिन पर भी मैं अपनी खूबसूरती जाहिर नहीं करना चाहती. मैंने अपनी पूरी जिंदगी इसे बनाए रखा है. प्लीज मेरी हेल्प करें. मेरी कोई फोटो या वीडियो ना बनाएं.’