Sabarkantha Road Accident: गुजरात के साबरकांठा में बड़ा सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 7 की मौत
गुजरात के साबरकांठा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। पुलिस के अनुसार, हिम्मतनगर के पास एक तेज रफ्तार कार ने ‘ट्रेलर ट्रक’ को टक्कर मारी। इस भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हिम्मतनगर पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि कार में कुल 8 लोग सवार थे, जो शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रहे थे। अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे चल रहे ट्रेलर ट्रक से उनकी कार टकरा गई।
पुलिस अधीक्षक विजय पटेल ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार 7 लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों के शव गाड़ी में ही फंसे रह गए। शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और कार को गैस कटर से काटना पड़ा।