Home » Entertainment » Sikandar Box Office Collection: ईद 2025 पर सलमान खान की ‘सिकंदर’ करेगी धांसू ओपनिंग, तोड़े देगी अब तक के सारे रिकॉर्ड

Sikandar Box Office Collection: ईद 2025 पर सलमान खान की ‘सिकंदर’ करेगी धांसू ओपनिंग, तोड़े देगी अब तक के सारे रिकॉर्ड

Sikandar Box Office Collection

Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. पिछले दिनों सलमान ने फिल्म के लिए तैयारी करते हुए अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडियो पर पोस्ट की थी जिसने लोगों की एक्साइमेंट और बढ़ा दी. ‘सिकंदर’ अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली है और कहा जा रहा है कि फिल्म ताबड़तोड़ ओपनिंग करेगी. अपने शानदार फर्स्ट डे कलेक्शन के साथ ‘सिकंदर’ कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

कोइमोई की रिपोर्ट की मानें तो ‘सिकंदर’ कोरोना के बाद ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों को पछाड़ देगी. ‘सिकंदर’ से पहले सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद 2023 पर रिलीज हुई थी, हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. लेकिन अब ‘सिकंदर’ से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं और कहा जा रहा है कि ईद पर रिलीज हुई फिल्मों में ‘सिकंदर’ सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.

50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करेगी ‘सिकंदर’!
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ अपने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की ओपनिंग करेगी. ये कलेक्शन कोरोना के बाद से (2021 के बाद से) ईद पर रिलीज हुई सभी फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को मिला दें, तो भी ज्यादा होगा. ऐसे में ‘सिकंदर’ अजय देवगन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को पछाड़कर इतिहास रच सकती है.

सलमान खान तोड़ेगे सारे रिकॉर्ड
दरअसल कोरोना महामारी के बाद से अलग-अलग साल में ईद पर सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान के अलावा अजय देवगन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्में रिलीज हुई हैं. उनका ओपनिंग कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा.

फिल्म  साल ओपनिंग कलेक्शन
मैदान 2024 7.25 करोड़
बड़े मियां छोटे मियां 2024 16.07 करोड़
किसी का भाई किसी की जान 2023 15.81 करोड़
रनवे 34 2022 3.5 करोड़
हीरोपंती 2 2022 7 करोड़

इन तमाम फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को जोड़े को ये कुल 49.63 करोड़ रुपए होता है. जबकि ‘सिकंदर’ को लेकर दावा किया जा रहा है कि सलमान खान की ये फिल्म ओपनिंग डे पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket