Hapur BJP Protest: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा अमेरिका में संविधान को लेकर दिये गये बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस पर हमलवार है. भाजपा नेता राहुल गांधी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका पुतला फूंक रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी का पुतला दहन करने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से पुतला छीन लिया.
बुलंदशहर सांसद भोलाशंकर सिंह के नेतृत्व में हापुड़ के सदर विधायक सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता पुतला लेकर अतरपुरा चौराहे पर पहुंच गए और यहां विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस सांसद का पुतला फूंकने लगे. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेताओं के हाथ से राहुल गांधी का पुतला छीन लिया और एक बार फिर पुतला लेकर दौड़ लगा दी. बाद में भाजपा नेता किसी तरह से एक ‘पिकाचू’ खरीद लाए और उसे ही राहुल गांधी का पुतला बनाकर फूंकने की कोशिश करने लगे, लेकिन काफी देर तक उसका भी कुछ नहीं हुआ.
“देशवासियों से माफी मांगे राहुल गांधी”
बुलंदशहर से सांसद भोलाशंकर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह से अमेरिका में जाकर एक ऐसा बयान दिया है कि, जब हम सत्ता में आएंगे. आरक्षण की व्यवस्था को संविधान से खत्म कर देंगे. संविधान का गला घोट देंगे वह काफी निंदनीय है. उनके बयान के विरोध में अनुसूचित जाति के सभी कार्यकर्ता आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी से मांग है कि वह देशवासियों और एएसी-एसटी के लोगों से माफी मांगें, क्योंकि उन्होंने अमेरिका में जाकर देश के नागरिकों का और संविधान का अपमान किया है. जिसके विरोध में आज हम लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं.